फुटबाल मैच में ट्राई ब्रेकर के जरिए तमकुहीराज ने सिवान को 3–2 से हराया

स्व राजीव शर्मा स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

पूर्वा टाइम्स/ सोनू गोंड1

तरकुलवा,देवरिया। ब्लॉक के कंचनपुर में स्व राजीव शर्मा स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।मैच का उद्घाटन शनिवार को बीडीओ अरुण कुमार पांडेय ने किया। उद्घाटन मैच सिवान तमकुहीराज के बीच खेला गया।जिसमें ट्राई ब्रेकर के जरिए तमकुहीराज की टीम ने 3–2से मैच जीत लिया।
कंचनपुर किसान इण्टर कालेज के मैदान पर आयोजित स्व राजीव शर्मा स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ बीडीओ अरुण कुमार पांडेय ने टॉस के जरिए प्रारंभ किया। टॉस सिवान की टीम जीत के खेल शुरू किया।खेल प्रारंभ होने के बाद दोनों टीम काफी मजबूती से खेलती रहीं।दोनो टीम एक एक गोल कर मुकाबला बराबरी पर हाफ टाइम तक रहा।हाफ टाइम के बाद दोनों टीम मैदान पर उतरी तो दोनों तरफ से कोशिश होता रहा।लेकिन कोई टीम गोल नहीं कर सका।रेफरी ने दोनों टीम को ट्राई ब्रेकर के जरिए गोल करने का मौका दिया।इस मौका का फायदा उठाते हुए तमकुहीराज की टीम ने 3गोल किए।वही सिवान की टीम मात्र 2 गोल ही कर सकी।इस अवसर ग्राम प्रधान अनवर,राकेश पाल,अब्दुल , घनश्याम, दयाशंकर चौहान,परवेज आलम, अर्शे आलम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *