अंग्रेजी विभाग द्वारा “क्लिक्स एंड कैप्शन्स” प्रतियोगिता का आयोजन 12 नवंबर को
पूर्वा टाईम्स समाचार
गोरखपुर। दिनांक 12 नवंबर को दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा “क्लिक्स एंड कैप्शन्स” नामक एक विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में छात्रों को फोटोग्राफी और साहित्यिक लेखन के माध्यम से अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।
इस प्रतियोगिता में छात्र एक अनोखी तस्वीर खींचकर उसे एक संक्षिप्त और प्रभावशाली साहित्यिक कैप्शन के साथ प्रस्तुत करेंगे। विभागाध्यक्ष प्रो अजय शुक्ला ने बताया कि “क्लिक्स एंड कैप्शन्स” का उद्देश्य छात्रों की कल्पनाशक्ति को विकसित करना और उन्हें फोटोग्राफी व साहित्य में गहराई से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करना है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य छात्रों के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करना है। इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हैं बल्कि उन्हें साहित्य और कला से गहराई से जोड़ते हैं।
कार्यक्रम विवरण:
• तिथि: 12 नवंबर 2024
• स्थान: अंग्रेजी विभाग, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय
• समय: अपराह्न एक बजे से
प्रतियोगिता के दिशा-निर्देश:
1. थीम: तस्वीर का विषय साहित्यिक या किसी अमूर्त विचार पर आधारित होना चाहिए, जिसमें भावनाओं, कहानियों, या विचारों को दृश्यात्मक रूप में व्यक्त किया गया हो।
2. कैप्शन: कैप्शन मौलिक और 50 शब्दों तक का होना चाहिए, जो तस्वीर के साथ मेल खाता हो और उसे गहराई प्रदान करता हो।
3. प्रवेश प्रक्रिया: प्रत्येक प्रतिभागी केवल एक तस्वीर और एक कैप्शन के साथ भाग ले सकता है। प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियाँ प्रभारी को भेजेंगे। एम ए प्रथम सेमेस्टर से अंजू उपाध्याय एवं सुंदरम् पांडे तथा तृतीय सेमेस्टर से आनंद, कुशाग्र, आरुषि गौतम एवं श्रेया मिश्रा प्रभारी के दायित्व का निर्वहन करेंगे।
4. फॉर्मेट: तस्वीरें उच्च-रिज़ॉल्यूशन JPEG या PNG फॉर्मेट में होनी चाहिए।
5. निर्णय मापदंड: तस्वीर और कैप्शन की रचनात्मकता, प्रासंगिकता, और सामंजस्य के आधार पर चयन किया जाएगा।
प्रो शुक्ला ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। यह आयोजन छात्रों को अपनी कला और साहित्यिक दृष्टि का प्रदर्शन करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है।