ग्राम पंचायत बुदहट में तीन करोड़ सैंतालीस लाख की लागत से बनने वाले ट्रेनिंग सेंटर का विधायक ने किया शिलान्यास

पूर्वा टाइम्स-बेचन शर्मा

सहजनवा गोरखपुर। सहजनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत बुदहट में पंचायती राज विभाग द्वारा तीन करोड़ सैंतालीस लाख की लागत से 38 जिला के कर्मचारियों को स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला के कर कमलों द्वारा रविवार को किया गया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में यह तीसरा सेंटर है। इस सेंटर का निर्माण डेढ़ एकड़ में किया जाएगा। इस सेंटर में स्वच्छ भारत मिशन के सचिव को ट्रेनिंग दी जाएगी।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान बुदहट संजय शुक्ला, आनन्द दूबे, डा आर डी सिंह राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग प्रदेश सदस्य, लालमन यादव, शिव चरन, दीलीप यादव ब्लाक प्रमुख पाली,श्रवण कुमार त्रिपाठी, राम उजागिर शुक्ला जिला मंत्री, रजनीश शुक्ला, आचार्य प्रवीण पाण्डेय, रमेश चन्द पांडेय, राममणी उपाध्याय सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *