शराब के नशे में मनबढ़ ने युवक को मारी गोली , हालत गंभीर
सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त का किया पहचान
आरोपी की पहचान बैंक से सेवानिवृत्त पूर्व कैशियर के रूप में हुई

पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा
गोरखपुर। नगर पंचायत सहजनवां कस्बा स्थित देशी शराब की दुकान पर मनबढ ने बगल में शराब पीरहे युवक को गोली मार दी।सूचना पर पहुंची घायल को सीएचसी लेकर पहुंची।जहा डाक्टर गम्भीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।घटना की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।अभी कोई तहरीर नही पङी है।
कस्बा स्थित देशी शराब की दुकान पर क्षेत्र के उज्जीखोर निवासी शिवानंद 40पुत्र स्व सीताराम सिंह शराब पी रहे थे।तभी पत्नी का फोन आया।फोन पर शिवानंद पत्नी को तेज आवाज में गाली दे रहे थे।बगल में शराब पी रहे मनबढ को लगा वह उसे गाली दे रहे है।मनबढ ने विरोध किया तो शिवानंद ने बताया पत्नी को गाली दे रहा हू।उसके बाद मनबढ से कहा-सुनी हुई।मनबढ ने पास मौजूद तमंचा निकालकर गोली चला दी।गोली दाहिने तरफ कमर में लगी।शिवानंद गिर पङे।मनबढ मौका देख फरार हो गया।घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।इधर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
इस संदर्भ में सीओ प्रशाली गंगवार ने कहा की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तहरीर मिलने पर कारवाई की जायेगी।