अज्ञात वाहन की ठोकर से विकलांग युवक की मौत
पूर्वा टाइम्स/सोनू गोंड
तरकुलवा।थाना क्षेत्र के रामपुरगढ़ में कसया –देवरिया मार्ग पर अज्ञात वाहन की ठोकर से विकलांग युवक की मौत हो गई।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
थाना क्षेत्र के महुआ बाजराटार निवासी 36वर्षीय संजय प्रसाद रामपुरगढ़ घरेलू समान खरीदने गया था। वह समान खरीद कर घर वापस अपने घर लौट रहा था। अभी वह रामपुरगढ़ काली माता मंदिर के समीप पहुंचा था कि कसया की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही काफी गंभीर रूप से घायल हो गए। आस पास के लोगों ने उसे महर्षि देवरहवां बाबा मेडिकल कॉलेज भेजवाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।उधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। माता लीलावती देवी की तहरीर पर पुलिस अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।