ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के जिला अध्यक्ष गोरखपुर बने मोहम्मद मोहसिन अंसारी
पूर्वा टाईम्स – डॉ अनिल गौतम
गोरखपुर। मुसलमानो में 90% पिछड़े मुसलमानो की आबादी है इस पिछड़ों मुस्लिमों के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक, बराबरी व राजनैतिक दलों में अपनी आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी के लिए देश भर में कार्य करने वाले संगठन “ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़”के प्रदेश अध्यक्ष व बखिरा, संतकबीरनगर के पूर्व जिला पंचायत सदस्य इस्हाक अंसारी ने सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद मोहसिन अंसारी को गोरखपुर का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है अपने अपने मनोनयन पर मोहसिन अंसारी ने कहा कि संगठन ने हमें जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी लगन निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाने का हर संभव प्रयास करूंगा।