साफ सफाई कर एनसीसी कैडेटस ने दिया स्वच्छता का संदेश

राष्ट्रीय कैडेट कोर इकाई द्वारा किया गया श्रमदान

पूर्वा टाईम्स – डॉ अनिल गौतम

गोरखपुर। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय कैडेट कोर इकाई, डीएवी पीजी कालेज, गोरखपुर के तत्वावधान में सीटीओ डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में कैडेट्स द्वारा श्रमदान किया गया। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कैडेटों ने एनसीसी कार्यालय सभी फाइल कंप्यूटर मेज कुर्सी आदि एवं महाविद्यालय परिसर के आस पास साफ सफाई कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान कैडेटों ने साफ सफाई करते हुए छात्र छात्राओं और आस पास के लोगों को कूड़ा कचरा सड़क पर न फेंकने आस पास सफाई रखने कूड़ेदान का उपयोग करने के लिए आग्रह किया। कैडेटों ने “चलो सफाई की एक आदत डालें गंदगी को कूड़ेदान में ही डालें। स्वच्छता ही सेवा है गंदगी जानलेवा है, स्वच्छता को अपनाएंगे धरा को खूबसूरत बनाएंगे। सबने मिलकर ठाना है भारत को स्वच्छ बनाना है आदि नारों के माध्यम से सभी को जागरूक करने का प्रयास किया। इस अवसर पर आदर्श प्रताप अखिलेश निषाद शिल्पी ज्योति अमृता किशन प्रांजल आदित्य शिवांगी राहुल सिद्धार्थ आलोक अजय शुभम कविता नंदिनी सहित आदि सभी कैडेटों ने स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *