रोजगार सेवक की कार्य प्रणाली से परेशान ग्राम प्रधान ने बीडीओ से लगाई न्याय की गुहार।

प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा

सहजनवां गोरखपुर। पिपरौली ब्लाक के बेतउआ उर्फ चनऊ के ग्राम प्रधान और प्रधान संघ पिपरौली के अध्यक्ष उमेश निषाद ने मनरेगा में रोजगार सेवक द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार से परेशान होकर गुरुवार को बीडीओ को प्रार्थना पत्र देकर रोजगार सेवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।खण्ड विकास अधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्राम प्रधान ने रोजगार सेवक के उपर आरोप लगाया है कि मनरेगा मजदूरों द्वारा किया जा रहे कार्यों की गलत फोटो अपलोड कर देने से कार्य शून्य हो जा रहा है,जबकि मजदूर कार्य करने के बाद मजदूरी को लेकर रोजाना ग्राम प्रधान से नोकझोंक कर रहे हैं। इसके संबंध में रोजगार सेवक से बात करने पर वह उल्टा सीधा जवाब दे रहे हैं।अगस्त महीने ने रोजगार सेवक हफ्ते भर के लिए बाबा धाम गए थे,लेकिन उनकी हाजिरी लगी हुई है।इतना ही नहीं,काम करने वाले दर्जनों मजदूरों का जाब कार्ड भी नही बना रहे हैं,मजदूरी के लिए दूसरे के खाते में पैसा भेजकर निकलवाने की भी शिकायत है।
ग्राम प्रधान ने बीडीओ से आग्रह किया है कि रोजगार सेवक को हमारे ग्राम पंचायत से अलग कर दिया जाए,मनरेगा मेठ से कार्य करा लिया जाएगा।अथवा किसी दूसरे रोजगार सेवक को अटैच कर दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *