सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज, आर्यनगर उत्तरी गोरखपुर
पूर्वा टाइम्स समाचार
गोरखपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रदीप कुमार राव, कुल सचिव, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय ने अपने बचपन के अनुभव को साझा करते हुए विज्ञान प्रदर्शनी की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के बच्चे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें मांडल बनाने हेतु सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। अपने बचपन को याद करते हुए कहा कि किशोर मन में नई चीजों को बनाने की जिज्ञासा रहती थी जिससे घर में उपलब्ध सामग्री से कोई नया प्रदर्शन करते रहते थे जिसमें पकड़े जाने पर पिटाई भी होती थी आप लोग सौभाग्यशाली हैं कि आपको माता-पिता का सहयोग, गुरुजनो का सहयोग एवं विद्यालय परिवार का सहयोग मिल रहा है जिससे आप हर स्तर पर अपने प्रदर्शन को अच्छे से अच्छा कर सकें ताकि अपने साथ साथ समाज और राष्ट्र को भी एक नई दिशा प्रदान कर सकें । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के मंत्री सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि स्टार्ट अप प्रोग्राम न केवल विज्ञान के क्षेत्र में बाल्कि कृषि क्षेत्र में भी होना चाहिए जिससे देश के समय विकाश में अपना योगदान दे सकें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विज्ञान भारती के प्रांतीय अध्यक्षा डॉक्टर योगेंद्र पाल कोहली ने बताया कि यहां के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने मांइल का प्रदर्शन किए हैं। उन्होंने बच्चों को विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए जो भी आवश्यकता होगी उसे पूरा करने के लिए आश्वासन भी दिया। संस्थान प्रमुख शिवजी सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का आभार ज्ञापन किया तथा बच्चों के प्रदर्शन के देखते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य विष्णु प्रताप सिंह ने किया उन्होंने बताया कि यह नौवा विज्ञान प्रदर्शनी है। छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के कुल 79 वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत किए गए। जिसमें निर्णायक मण्डल द्वारा Sustainable Develpoment City मॉडल को प्रथम स्थान Solar Wireless Electric Vehicle to Vehicle मॉडल को द्वितीय स्थान तथा Obstacle Avoiding Robot मॉडल को तृतीय स्थान दिया गया। जबकि Laser Security System तथा Aditya L-I मॉडल को सांत्वना स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य अरविंद कुमार राय विजय कुमार उमेश राय, द्वीप नारायण आादव, राज किशोर सिंह, आशीर्वाद गुप्ता, डॉ विरेंद्र तिवारी, सरोज राय, सीमा गुप्ता, विपिन बिहारी सिंह, सहद्र गुप्ता, आदित्य पाडेग एवं भारी संख्या में छात्र एवं
अभिभावक्र उपस्थित रहे ।