पुलिस संरक्षण में जीरो प्वाइंट कालेसर के आसपास धड़ल्ले बिक रहा गांजा

पूर्वा टाइम्स-बेचन शर्मा

सहजनवा गोरखपुर। गीडा थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर प्रशासन सख्ती करता दिखाई देता है। वही कुछ मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध लगती है। जिससे अवैध कार्य जोरों पर पकड़ लेता। और समाज में इसका बुरा असर दिखाई देने लगता है। गीडा पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध लगती है। जिससे मादक पदार्थो के बिक्री का धंधा क्षेत्र में खूब फलफूल रहा है। देखा जाय तो गीडा थाना क्षेत्र के औद्योगिक नगरी में कई जगहों पर मादक पदार्थों के कारोबारी पूरी तरह सक्रिय है। जिन्हे पुलिस का संरक्षण मिलता है। सूत्रों की माने तो इन कारोबारियों से पुलिस को मोटी रकम भी मिलती है। जीरो प्वाइंट कालेसर के आसपास कालेसर निवासी एक व्यक्ति है। जो भोर होते सुबह आठ तक गांजा की बिक्री करता है। जिसको पुलिस का संरक्षण भी प्राप्त है। उसके द्वारा खुलेआम बोला जाता है कि पुलिस को मोटी रकम भेजा जाता है। कुछ होना नही है। देखना है इस अवैध कारोबार करने वाले शख्स पर प्रशासन का शिकंजा कब कंसा जायेगा।
इस संदर्भ में सीओ गीडा प्रशाली गंगवार ने कहा की मामला संज्ञान में आया है। जल्द कारवाई कराता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *