सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य से लेकर हर क्षेत्र में कर रही बेहतर कार्य – डा संजय

पूर्वा टाइम्स-बेचन शर्मा

सहजनवां गोरखपुर।सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य से लेकर हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। पीएम मोदी की प्रेरणा और सीएम योगी की सोच से अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना की गई है। यहां पढ़ने वाले श्रमिकों के बच्चों का भविष्य संवार रहा है और वह बेहतर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। आने वाले दिनों में राष्ट्र निर्माण में भी अच्छा योगदान देंगे।
यह बातें कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कही। वह गुरुवार को कस्बा के पिपरा स्थित अटल आवासीय विद्यालय में नए शिक्षण सत्र का शुभारंभ के दौरान बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यों की डंका पूरी दुनिया में बज रही है। यूपी में विकास का एक नजीर पेश किया है। उद्योग धंधे से लेकर शिक्षा स्वास्थ्य हर क्षेत्र में सरकार बेहतर कार्य कर रही है। पिपराइच विधायक महेंद्र सिंह ने कहा कि सीएम योगी ने जब से कार्यभार संभाला है, जनता खुशहाल जीवन की रही है। बहन बेटियां सुरक्षित है और व्यापारी निर्भीक होकर व्यापार कर रहे है।जरूरतमंदों तक योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत कुमार सिंह ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय में बेहतर पाटन पठन-पाठन चल रहा है और यहां के बच्चे अच्छे परिणाम देने के लिए उत्सुक दिख रहे है। विद्यालय के बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कैबिनेट मंत्री और अतिथियों ने 280 बच्चों में बैग और किताबों का वितरण किया। इस दौरान महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव, डीएलसी शक्ति सेन मौर्या, एसडीएम दीपक गुप्ता, मनोज सिंह, गौरव गुप्ता, दीपक निषाद, दुर्गेश चौरसिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *