शराबी पति मां और बहन के साथ मिलकर पत्नी को पीटा, तीन के खिलाफ मुकदमा
पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा
सहजनवा गोरखपुर। सहजनवां ब्लाक अंतर्गत हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाबू पुलिस चौकी अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुरदेवा निवासिनी इन्दू देवी पत्नी अरविन्द गोंड ने थाना पुलिस को तहरीर देकर पति,सास और ननद के खिलाफ मारपीट,जान माल की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाबू पुलिस चौकी अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुरदेवा निवासिनी इन्दू देवी ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि हमारे पति अरविन्द गोंड शराब पीने के आदी हैं। 8 सितंबर को रात 10 बजे के करीब शराब के नशे में मां शीन्धा देवी और बहन रीता देवी के साथ मिलकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लाठी डंडा से मार पीट कर घायल कर दिए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल भिजवाया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि महिला इन्दू देवी की तहरीर पर पति,सास और ननद के खिलाफ बीएनएस की धारा 126(2), 115(2), 352,351(3) मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।