मारपीट के मामले में पुलिस ने चार के खिलाफ दर्ज किया गैरइरादतन हत्या का केस
पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा
सहजनवा गोरखपुर। सहजनवां तहसील अंतर्गत हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में पारिवारिक विवाद को लेकर पट्टीदारों ने चार लोगो को पीट कर घायल कर दिया था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी से रघुनाथपुर निवासी अनुज कुमार यादव पुत्र अजय यादव के चाचा से किसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है। 9 सितंबर की रात्रि 11.30 बजे चारो आरोपी मिलकर कर लाठी डंडे से पीड़ित, पिता, मां, बहन को मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिए थे। जिसमे पीड़ित बेहोश हो गया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अभय यादव,सुषमा,ज्योति, सम्राट के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।