वाराफात व गणेश चतुर्थी को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक
पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा
सहजनवा गोरखपुर। सहजनवां ब्लाक अंतर्गत हरपुर बुदहट थाना में पीस कमेटी की बैठक गुरुवार को थानाध्यक्ष विशाल सिंह की अध्यक्षता में हरपुर बुदहट थाना परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि वाराफात का त्यौहार और गणेश चतुर्थी का त्योहार शांति पूर्ण तरीके से मनाइए। हरपुर बुदहट पुलिस आपके साथ है।
उन्होंने कहा कि डीजे बजाने को लेकर जो नियम बनाए गए हैं उसके अनुरूप ही डीजे बजाया जाएगा। कमेटी के पास सुरक्षा का पूरा उपाय रहना चाहिए। कमेटी के आयोजक इस बात ख्याल जरूर ध्यान रखे। जुलूस जिस रास्ते पर जायेगा उस पर ध्यान दें कि कहीं भी तार न हो। किसी ने अनावश्यक माहौल खराब करने की नियत से त्यौहार में खलल डालने का प्रयास किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर चौकी इंचार्ज सोनबरसा राहुल दूबे, सहित ग्राम प्रधानगण और क्षेत्र के सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।