प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में सहजनवा के लाल ने जीता स्वर्ण पदक

राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए किया क्वालीफाई।

पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा

सहजनवा गोरखपुर। सहजनवा तहसील के युवा खिलाड़ी ने प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया प्रयागराज के अमिताभ बच्चन स्पोर्ट परिसर में खेली गई 68वीं प्रदेश स्तरीय विद्यालय बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता में बैडमिंटन डबल्स में गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के छात्र आदित्य सागर अग्रहरि (17 वर्ष) ने प्रयागराज टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीतकर सहजनवा सहित जनपद का नाम रोशन किया।
बताते चले कि सहजनवा कस्बे के रहने वाले आदित्य सागर अग्रहरि पुत्र प्रमोद अग्रहरि जो गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कालेज लखनऊ के छात्र है। प्रयागराज में प्रतियोगिता जितने के बाद लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता खेलने के लिए क्वालीफाई किया है।
उनकी इस उपलब्धि पर विधायक विपिन सिंह (ग्रामीण), जीएम सिंह (पूर्व मंत्री), प्रदीप शुक्ला विधायक सहजनवा, गंगासागर अग्रहरि (पूर्व सदस्य वाणिज्य कर सलाहकार समिति), संजीत प्रधान (सचिव) अली हैदर , ओम प्रकाश अग्रहरि (पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन) अवधेश अग्रहरि (पार्षद) दिग्विजय यादव (रेलवे कोच) और संजय यादव (कोच) ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *