घर की बहू बनी लक्ष्मी, सास-ससुर से मिला सपोर्ट तो गूगल में मिली 60 लाख की नौकरी
पूर्वा टाइम्स समाचार
बिहार। भागलपुर के नवगछिया की रहने वाली अलंकृता मिश्रा ने अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है. गूगल ने उन्हें सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर 60 लाख रुपए का बड़ा पैकेज दिया है. इस सफलता को लेकर अलंकृता के पिता शंकर मिश्रा ने कहा कि उनके बच्चों की मेहनत का फल मिला है और यह उनके लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि बेटियों को भी वही अवसर और प्रोत्साहन मिलना चाहिए, जैसा बेटों को मिलता है, क्योंकि बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं होना चाहिए।