एनसीसी की भर्ती देखने आए किशोर युवक की हुई मौत

पूर्वा टाईम्स – डॉ अनिल गौतम
गोरखपुर।गोला थाना क्षेत्र के राजगढ़ में हो रहे एनसीसी भर्ती प्रक्रिया में पूर्व सूचना के आधार पर एनसीसी की भर्ती देखने आए युवक की मौत हो गई।प्राप्त विवरण के अनुसार गोला थाना क्षेत्र के अवरूष निवासी अंकित पुत्र राजू उम्र 17 वर्ष अभ्युदय इंटर कॉलेज राजगढ़ में एनसीसी के भर्ती देखने आया था जो दौड़ नर्रे चौराहे से शुरू होकर स्कूल के प्रांगण तक हो रहा था,अभी वह 200 मीटर दूरी पहुंचे थे तभी अचानक गिरने से मृत्यु हो गई।आनन फानन में विद्यालय परिवार द्वारा इसे गोला एसएचसी पर भेजा गया जहां डाक्टरों ने इसे मृत्यु घोषित कर दिया।गांव के लोगो से संपर्क करने पर पता चला की मृतक राजू खुद भर्ती देखने आया था।मृतक दो भाई व एक बहनों में सबसे बड़ा था,जिसमें छोटा भाई भोलू 5 वर्ष गिरजा 11 वर्ष का है ।इसके पिता बाहर मजदूरी करके परिवार का जीवन यापन करते हैं।