महिलाओं ने अखंड सौभाग्य के लिए रखा हरतालिका तीज का व्रत

गोरखपुर खजनी। खजनी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल सहित अगल-बगल के गांवों में हरतालिका तीज हर्षोउल्लाहस से मनाया गया।विवाहित महिलाएं अखंडता सौभाग्य,अविवाहित युवतियां मनचाहा वर पाने के लिए सोमवार को 24 घंटे के लिये निर्जला व्रत रखा करती। विवाहिता शाम को सोलहों श्रृंगार कर के नीलकंठ शिव महादेव मंदिर व हनुमान मंदिर
एवं झारखंडी मंदिर पर भारी संख्या में पहुंची, जहां शिव-पार्वती एवं प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश का पूजन अर्चन किया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था। इस व्रत में सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखते हुए शिव-पार्वती की पूजा करती हैं। बता दें कि हरतालिका तीज का व्रत करना बहुत ही कठिन होता है।यह व्रत निर्जला होता है। इस दिन पानी का भी सेवन नहीं किया जाता है, साथ ही इस व्रत का पारण अगले दिन सूर्योदय के बाद होता है। उसके बाद अपनी शक्ति के अनुसार महिलाएं दान करती हैं, जिसमें सोलह सिंगार का सामान, फल, मेवा, मिश्री, मिठाई इत्यादि रहता है। मंदिरों पर नगर अध्यक्ष महेश कुमार दुबे का विशेष ध्यान रहा सर सफाई को लेकर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *