तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी बैठक हुई सम्पन्न
पूर्वा टाईम्स –
रिपोर्ट अनिल गौतम
गोरखपुर। गोला क्षेत्र के आनन्द विद्यापीठ इण्टर कालेज ककरही में शुक्रवार को गोला तहसील के आगामी तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी बैठक तहसील क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य / क्रीड़ा अध्यापकों के साथ विद्यालय में सम्पन्न हुआ।
इस बैठक में आनन्द विद्यापीठ इण्टर कालेज ककरही को एथेलिट की जिम्मेदारी मिली। साथ ही साथ वीएसएवी इण्टर कालेज गोला को वालीवाल, नेशनल इण्टर कालेज बड़हलगंज को कबड्डी, राष्ट्रीय कन्या इण्टर कालेज बड़हलगंज को बालिका वालीवाल, गांधी इण्टर कालेज महुआपार को फुटबॉल, रामसूर्य सिंह इण्टर कालेज अरांव जगदीश को कुश्ती, राजकीय आश्रम पतरा को खो-खो तथा श्री रामअधार सिंह इंटर कालेज डेरवा, राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज महुआपार, राष्ट्रीय कन्या इण्टर कालेज बड़हलगंज, नवयुग इण्टर कालेज बेदौली, उमाशंकर तिवारी स्मारक बालिका इंटर कॉलेज मन्नीपुर, पं. जवाहर लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगवा प्रेम पक्का बाजार, पं दयाल इंटर कालेज कुरावल, गुरुकुल इंटर कॉलेज मिश्रोली, श्री मोती लाल इंटर कॉलेज दुधरा, नेशनल इंटर कालेज बड़हलगंज सहित तहसील के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य / क्रीड़ा अध्यापकों की उपस्थिति में बैठक की गई। जिसमें विभिन्न विद्यालयों को विभिन्न खेलों की जिम्मेदारी दी गई। जिस पर सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य / क्रीड़ा अध्यापकों नें हस्ताक्षर कर सहमति जताई। इस बैठक में विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह सहित बेचन दुबे, उमेश शाही, मीनाक्षी सिंह, सच्चिदानंद शाही, जय प्रकाश ओझा, विभा यादव, दिनेश गौतम, अखिलेश मिश्रा तथा क्रिड़ा अध्यापक समीर राय, यतीन्द्र रंजन पाण्डेय, सुशील शाही, देवेश शुक्ला, यशवंत मौर्या आदि शिक्षक गण मौजूद रहे।