हरिसहाय पीजी कॉलेज में 123 छात्र छात्राओं में किया गया टैबलेट वितरित

पूर्वा टाईम्स – 

रिपोर्ट अनिल गौतम 


गोरखपुर। बेलघाट के जैती में स्थित पंडित हरिसहाय पीजी कॉलेज में बृहस्पतिवार को स्वामी विवेकानंद योजना के अंतर्गत कुल 123 छात्र छात्राओं में टैबलेट वितरित किया गया। टैबलेट वितरण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर खजनी के  विधायक श्रीराम चौहान व बेलघाट की ब्लॉक प्रमुख पूजा सूर्य प्रकाश सिंह कौशिक मौजुद रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीराम चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की ये टैबलेट छात्रों को आधुनिक दुनिया से जुड़ने एवं तकनीकी रूप से सम्मृद्ध करने में सहायक सिद्ध होगा। विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में मौजुद पूजा सूर्य प्रकाश सिंह कौशिक ने कहा कि  टैबलेट निश्चित रूप से छात्रों को उनकी शिक्षा में मदद करेगा। टैबलेट माध्यम से ज्ञान में अभिवृद्धि होगी और वो तकनीकी रूप से सशक्त होंगे। कार्यक्रम का संचालन डीएलएड के प्राचार्य  उमेश कुमार द्विवेदी ने किया। विद्यालय के प्रबंधक अखिलेश दूबे ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ० सचिंद्र कुमार, डॉ०उमेश शुक्ल, डॉ कृष्णमोहन मौर्य, डॉ अजय सिंह, डॉ प्रताप सिंह, मृत्युंजय त्रिपाठी, प्रणव शुक्ल, रत्नाकर पांडेय, डॉ शैलेश मिश्र, इकबाल अहमद खान, हरिश्चंद्र सिंह, श्रीमती पूजा दूबे, श्रीमती प्रीति सिंह, प्राची सिंह , अवनींद्र शुक्ल, कुसुमाकर शुक्ल, धर्मेंद्र जायसवाल, प्रमथ पांडेय, कार्यालय अधीक्षक दिनेश शुक्ल एवं समस्त कार्यालय के कर्मचारी एवं छात्र/छात्रा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *