अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान, पांच कुंतल लहन नष्ट
पूर्वा टाइम्स- सोनू गोंड
तरकुलवा। देवरिया
अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार की शाम तरकुलवा थाना क्षेत्र के कोंहवलिया गांव में आबकारी विभाग व तरकुलवा पुलिस की छापामारी से हड़कंप मच गया।अवैध कारोबारी इधर उधर भागने लगे। पुलिस ने मौके से पांच कुंतल लहन को नष्ट कराया तथा चार व्यक्तियों को 21 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर विधि कार्रवाई में जुट गयी।
विगत कई वर्षों से तरकुलवा क्षेत्र के कोंहवलिया गांव में अवैध कच्ची शराब का कुटीर उद्योग चलता है। जिससे आए दिन नाम मात्र की छापामारी होती है। रविवार को आबकारी विभाग के निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह,दिवान पंकज कुमार तथा मृत्युंजय राय थाना प्रभारी के संयुक्त देखरेख में छापामारी अभियान चलाया गया। जिससे कच्ची शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया। मौका देखकर कारोबारी इधर उधर भागने लगे पुलिस मौके से पांच कुंतल लहन नष्ट करा कर 21 लीटर कच्ची शराब के साथ थाना क्षेत्र के कोंहवलिया गांव निवासी रामसूरत निषाद ,पकड़ी गांव निवासी सुदर्शन, पृथ्वी नाथ, बाबूलाल को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत विधि कार्रवाई में जुट गई। इस संबंध में इंस्पेक्टर मृत्युंजय राय ने बताया कि आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस के देखरेख में छापेमारी की गई मौके से पांच कुंतल लहन नष्ट कराया गया है तथा चार लोगों को गिरफ्तार कर विधि कार्रवाई की जा रही है।